CSK vs DC, TATA IPL 2025 17th Match Stats And Preview: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Chennai Super Kings Cricket Team vs Delhi Capitals Cricket Team, IPL 2025 17th Match Records And Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 17वां मुकाबला आज यानी पांच अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) कर रहे हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के कंधों पर हैं. TATA IPL Points Table 2025 Update: मुंबई इंडियंस को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने दोनों मुकाबलों ने जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक में जीत और दो मुकाबलों में शिकस्त मिली है. पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे पायदान पर हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स आठवें नंबर पर मौजूद है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (CSK vs DC Head To Head)

इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें महज एक मैच में आमने -सामने थी और उस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 20 रन से जीत मिली थी. आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. दिल्ली कैपिटल्स इस बार वापसी करना चाहेगी.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच नौ मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने सात मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम महज दो मैच ही जीत सकीं हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैदान पर कुल 73 मुकाबले खेले हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स को 51 मैच में जीत हासिल की हैं और 21 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ, इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स को महज तीन 3 मैच में जीत और सात मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड:

टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को पांच हजार रन पूरे करने के लिए 10 रन की जरूरत हैं.

आईपीएल में में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 2,500 रन पूरे करने के लिए चार रन की दरकार हैं.

आईपीएल में में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को एक हजार रन पूरे करने के लिए 76 रन की आवश्कयता हैं.

टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को 7,500 रन पूरे करने के लिए 22 रन की जरूरत हैं.

आईपीएल में में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर दीपक हुडा को 1,500 रन पूरे करने के लिए 28 रन की दरकार हैं.

टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की आवश्कयता हैं.

टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के घातक बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को एक हजार रन पूरे करने के लिए 10 रन की जरूरत हैं.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के घातक बल्लेबाज करुण नायर को 1500 रन पूरे करने के लिए चार रन की दरकार हैं.

टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार युवा बल्लेबाज समीर रिज़वी को 500 रन पूरे करने के लिए 16 रन की आवश्कयता हैं.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के घातक बल्लेबाज ट्रिस्टियन स्टब्स को 500 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 40 रन की जरूरत हैं.