मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का आज 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा हैं. यह मैच चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा हैं.अगर राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लेगी. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम के पास भी जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में टॉप टू में पहुंचने का अच्छा मौका है.
आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं. आज एमएस धोनी आईपीएल के 200 मैचों की कप्तानी कर रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2008 से खेल रहे हैं. एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए भी खेल चुके हैं. MS Dhoni Plays 200th Match As Chennai Super Kings Captain: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को दिया गया स्पेशल अवॉर्ड, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
साल 2008 में खेले गए पहले सीजन से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 199 मैचों में कप्तानी की है, इस दौरान एमएस धोनी की कप्तानी में टीम को 120 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि 78 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एमएस धोनी की ही कप्तानी में सीएसके ने अब तक 4 बार आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा किया है. इसके अलावा टीम ने 9 बार फाइनल तक का सफर भी तय किया है.
किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में एमएस धोनी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने अब तक टीम के लिए 145 मैचों में कप्तानी की है. इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने आरसीबी टीम के लिए 140 मैचों में कप्तानी की है.
बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर
इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने एक सीजन के लिए पुणे सुपरजायंट्स टीम की भी कप्तानी की है, जब चेन्नई की टीम को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था. आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एमएस धोनी दूसरे पायदान पर हैं. आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी के नाम पर 213 मैचों में 40.19 के औसत से 4582 रन हैं. जिसमें 22 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. इस मामले में पहले नंबर पर आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम पर 4881 रन बतौर कप्तान दर्ज हैं.
अंक तालिका में कौन सी टीमें कहां हैं
बता दें कि आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले पायदान पर काबिज है. अब तक केएल राहुल की टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत मिली है. इसके अलावा दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. वहीं, इस फेहरिस्त में छठे नंबर पर पंजाब किंग्स हैं. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं.