WTC Points 2023-25 Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग, टीम इंडिया को हुआ नुकसान? अंक तालिका पर एक नजर
इंग्लैंड (Photo Credit: Twitter)

World Test Championship 2023-25 Points Table: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford) में खेला गया. पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड (England) की टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. England Beat Sri Lanka, 1st Test Day 4 Scorecard: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त; यहां देखें स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने महज 57.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रनों की पारी खेली. जो रूट के अलावा डैनियल लॉरेंस 34 रन और जेमी स्मिथ 39 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से 2 सितंबर तक खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई हैं. अब इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई हैं. अब तक इंग्लैंड एक बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाया था. लेकिन क्या इंग्लैंड के प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आने से टीम इंडिया को नुकसान हुआ? चलिए पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं.

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गया हैं. इससे पहले पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम छठे पायदान पर थी यानी टीम को दो पायदान का फायदा हुआ है. इंग्लैंड के चौथे पायदान पर आ जाने से टीम इंडिया को अबतक किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है.

अब इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 41.07 का हो गया है. इंग्लैंड ने अब तक 2023-25 के सीजन में कुल 14 मैच खेल लिए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 7 मैच में जीत दर्ज की. जबकि 6 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम पांचवें पायदान पर है. श्रीलंका ने अब तक 5 टेस्ट खेल लिए हैं. इस दौरान श्रीलंका ने 2 मैच जीते और 3 गंवाए हैं. अभी श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट और खेले जाने हैं. जिसमें जीत हासिल कर दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेगी.

कुछ ऐसी हैं टेबल की टॉप-5 टीमें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है. टीम इंडिया के पास 68.52 का जीत प्रतिशत मौजूद है. टीम इंडिया ने 9 मैच खेल लिए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 जीते हैं और 2 गंवाए हैं. जबकि 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया 62.50 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूज़ीलैंड 50.00 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे, इंग्लैंड 41.07 प्रतिशत जीत के साथ चौथे और श्रीलंका 40.00 प्रतिशत जीत के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है.