IND A vs ENG Lions 2nd Unofficial Test Match 2025: केएल राहुल का शतक, भारत ए ने चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 213 रन बनाये
kl rahul (Photo: X)

नॉर्थम्पटन, छह जून सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की नाबाद 93 रन की पारी के बूते भारत ए ने इंग्लैंड लायंस (ए टीम) के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चाय तक तीन विकेट पर 213 रन बना लिए. चाय के विश्राम के समय राहुल के साथ विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. राहुल और जुरेल ने चौथे विकेट के लिए अब तक 87 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. पहले सत्र में बारिश के कारण गंवाए गए ओवरों की भरपाई के लिए खेले गए लंबे दूसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने अनुकूल पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया. क्रिस वोक्स (30 रन पर तीन विकेट) को छोड़कर लायंस का कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका. इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

भारत ने दूसरे सत्र में करुण नायर के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। नायर 40 रन पर वोक्स की गेंद पर पगबाधा हुए. राहुल ने 143 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 93 रन बनाए। उन्होंने नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन की मजबूत साझेदारी की. नायर के आउट होने के बाद और खासकर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद राहुल ने आक्रामक रुख अपनाया और तेजी से शतक के करीब पहुंच गये.

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी वोक्स भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच के लिए टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद अपनी फिटनेस साबित करने के साथ मैच अभ्यास के लिए इस मुकाबले में खेल रहे हैं. ऐसा लग रहा था कि वे अपनी लय में आ गए हैं.

वोक्स ने गेंद को दोनों ओर स्विंग करा भारतीय बल्लेबाजों  को कड़ी चुनौती देते हुए काउंटी ग्राउंड पर तीनों विकेट चटकाये. यशस्वी जायसवाल (17) और अभिमन्यु ईश्वरन (11) पहले सत्र में आउट हुए. नायर ने 71 गेंदों पर 40 रन की पारी के दौरान चार चौके लगाए।वह बड़ा स्कोर बनाने की ओर अग्रसर दिख रहे थे लेकिन वोक्स और जॉर्ज हिल ने उन्हें परेशान किया.

भारतीय पारी के 34वें ओवर में वोक्स की गेंद नायर के बल्ले से किनारा लेकर गली क्षेत्र के पास से चौके के लिए चली गयी. वह हालांकि अगली अंदर आती अगली गेंद पर समय पर अपना बल्ला नीचे नहीं रख पाये और पगबाधा करार दिये गये.

इंग्लैंड टीम के एक और गेंदबाज जोश टंग ने हालांकि लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखे। उन्होंने 14 ओवर में 61 रन दिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)