सीपीएल के मुख्य कार्यकारी डेमियन ओडोनो (CPL Chief Executive Damien O'Donohoe) ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच दो स्थानों पर किया जाएगा. इनमें से त्रिनिदाद एवं टोबैगो के टरूबा स्थित ब्रायन लारा (Brian Lara) क्रिकेट अकादमी में 23 मैच खेले जाएंगे जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं. बाकी दस मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेले जाएंगे.
कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ने के बाद वेस्टइंडीज (WestIndies) की टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली टीमों में एक है. उसने इंग्लैंड (England) के खिलाफ इस महीने के शुरू में साउथम्पटन में पहला टेस्ट मैच खेला जिसमें चार विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट मैच जीता जबकि तीसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. पिछले महीने ब्रिटेन पहुंचने पर दो सप्ताह तक पृथकवास पर रहने वाले कैरेबियाई क्रिकेटरों को वेस्टइंडीज लौटने के बाद टी20 प्रारूप के अनुरूप ढलना होगा. यह भी पढ़े: ब्रायन लारा ने 16 साल पहले आज ही के दिन रचा था इतिहास
BREAKING: The dates are out! Get ready, as we play for #TheHomeRun 🇹🇹
August 18 - We take on GAW in the opening game of #CPL20 🔥#TrinbagoKnightRiders #TKR #Cricket #CaribbeanPremierLeague #CricketIsBack pic.twitter.com/sQG1yCBpCo
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) July 27, 2020
इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की तरह छह टीमों का टूर्नामेंट सीपीएल भी खाली स्टेडियमों में जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा तथा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये इसमें कड़े नियमों का पालन किया जाएगा.ओडोनो ने कहा, ‘‘लंबे इंतजार के बाद जब खेल की वापसी हुई तो हमने देखा कि लोगों ने इसमें कितनी अधिक दिलचस्पी दिखायी. सीपीएल में लोगों की अधिक दिलचस्पी होगी क्योंकि यह वापसी करने वाला पहला फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट होगा. ’’