SL vs AUS 2nd Test 2025 Day 2 Live Scorecard: दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने जोड़े 2 विकेट खोकर 85 रन, श्रीलंका की पहली पारी 257 पर सिमटी, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
SL vs AUS (Photo: X/@OfficialSLC)

Australia National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से गॉल(Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम(Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 257 रन बनाए. जवाब में दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं और वह अभी भी 172 रन पीछे है. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तेज रही. ट्रेविस हेड (21) ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए लेकिन निशान पीरीस की गेंद पर दिनांजलय डिसिल्वा को कैच थमा बैठे. मार्नस लाबुशेन (4) को प्रभात जयसूर्या ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. यह भी पढ़ें: दूसरे दिन श्रीलंका के गेंदबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदरी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

उस्मान ख्वाजा (34*) और स्टीव स्मिथ (23*) ने संभलकर खेलते हुए लंच तक टीम का स्कोर 85/2 तक पहुंचा दिया. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और निशान पीरीस को एक-एक विकेट मिला है. मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है और अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी टीम की स्थिति तय करेगी.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का स्कोरकार्ड

श्रीलंका की शुरुआत धीमी रही और टीम को पहला झटका पथुम निसंका (11) के रूप में लगा, जिन्हें नाथन लायन ने बोल्ड किया. इसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (36) भी लायन का शिकार बने. एंजेलो मैथ्यूज (1) सस्ते में आउट हो गए, जबकि कामिंदु मेंडिस (13) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

कुसल मेंडिस (85*) और दिनेश चंदीमल (74) ने पारी को संभाला और अहम साझेदारी की. चंदीमल को मैथ्यू कुहनमैन ने आउट किया, जबकि रमीश मेंडिस (28) ने कुछ उपयोगी रन जोड़े. बाकी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 97.4 ओवर में 257 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनमैन और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि ट्रेविस हेड को एक सफलता मिली.