Brydon Carse Receives Three Months Ban: इंग्लैंड के क्रिकेटर ब्रायडन कार्से पर ECB का बड़ा एक्शन, सट्टेबाजी के मामले तीन महीने के लिए हुए बैन

इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ब्रायडन कार्से को सट्टेबाजी के आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया. कार्से को पांच साल से भी पहले हुए क्रिकेट मैचों पर 303 दांव लगाकर ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) के जुआ नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.

Brydon Carse (Photo Credit: X)

इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ब्रायडन कार्स को सट्टेबाजी के आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया. कार्स ने पांच साल से भी पहले हुए क्रिकेट मैचों पर 303 दांव लगाया था. जिसके लिए उन्हें ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) के जुआ नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: 'जी जान लगाएंगे लेकिन इनसे नहीं हारेंगे', टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बोले सुरेश रैना, देखें वीडियो

ईसीबी ने कहा कि वह अपना दो साल का इंग्लैंड अनुबंध बनाए रखेगा. लेकिन पेसर पर प्रतिबंध के बाद आगामी ग्रीष्मकालीन टेस्ट सीज़न में इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिर से कम खिलाड़ियों वाली होगी। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए 14 एक दिवसीय मैच और तीन टी20 मैच खेले हैं और घरेलू मैचों में डरहम के लिए भी खेला है.

देखें ट्वीट:

एंडरसन के संन्यास के बाद खाली जगह को भरने के लिए इंग्लैंड को एक तेज गेंदबाज की जरूरत है, ऐसे में ब्रायडन कार्स को एक विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. कार्स ने प्रथम श्रेणी सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने ने 47 प्रथम श्रेणी मैचों में 33.55 की औसत से 124 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार चार विकेट और पांच बार पांच विकेट शामिल हैं.

Share Now

\