आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 दो जून से शुरू होने वाले है. इस बार मेगा इवेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हो रही है. टूर्नामेंट के लिए सभी 20 टीमों ने कमर कस ली है. टीम इंडिया भी टूर्नामेंट के लिए न्यू यॉर्क पहुंच चुकी है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुवात 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले से मैच से करेगी. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला 9 जून को होगा. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच सुरेश रैना ने विश्व कप से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की और कहा कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी उनका सम्मान करते हैं. यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को न्यूयॉर्क की पिच पर तेजी से ढलने की उम्मीद
सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की टीम इंडिया चैंपियंस के जर्सी लॉन्च इवेंट में कहा, "हमारी टीम बहुत अच्छी दिख रही है. वे न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रहे हैं. रोहित ने टीम का बहुत अच्छा नेतृत्व किया. वह अपनी योजना के साथ कमाल का रहा है और उसे ड्रेसिंग रूम से बहुत सम्मान मिल रहा है. हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं. हमारे पास दो ऑलराउंडर हैं."
देखें वीडियो:
Delhi: "Jee Jaan lagaadenge lekin inse nahi haarenge," (We will give it our all but not lose to them) Suresh Raina speaks on India-Pakistan cricketing rivalry ahead of T20 World Cup showdown. India will face Pakistan on June 9 in the T20 World Cup pic.twitter.com/dHTfIbXxwR
— IANS (@ians_india) May 31, 2024
बता दें की रोहित 2007 में पहले टी20 विश्व कप में टीम की जीत का हिस्सा थे, जब भारत ने जोहान्सबर्ग में फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था.
सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप से पहले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर बात करते हुए आगे कहा, "हमने पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच खेले हैं, युवराज सिंह, आरपी, राहुल. जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं, तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं. मैं इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए वास्तव में उत्सुक हूं. हमने एक साथ कई मैच खेले हैं. हम खेल से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन दिल से नहीं हुए. क्योंकि खेलना बहुत प्यारा है. पर जैसे ही वो देश का तिरंगा लहराता हैं न फिर आप कोशिश करते हो की जी जान लगाएंगे लेकिन इनसे नहीं हारेंगे."