पृथ्वी शॉ के मुरीद हुए ब्रायन लारा, कहा- मुंबई के इस युवा बल्लेबाज की बैटिंग स्टाइल में है 'वीरेंद्र सहवाग' की झलक
ब्रायन लारा ने पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की (Photo Credits: Twitter)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की प्रतिभा पर लगातार चर्चा हो रही है और अब इसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) का नाम भी जुड़ गया है जिन्हें मुंबई (Mumbai) के इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी शैली में ‘वीरेंद्र सहवाग’ (Virender Sehwag) की झलक नजर आती है. सहवाग की तरह पृथ्वी भी गेंद को कट करने में माहिर हैं और उनके शॉर्ट-आर्म पुल में पूरी तरह से ‘नजफगढ़ के नवाब’ (Nawab of Najafgarh)की छवि नजर आती है. खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक लारा ने युवा पृथ्वी की जमकर तारीफ की.

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट डगआउट से कहा, ‘‘पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी शैली में मुझे वीरेंद्र सहवाग की झलक नजर आती है और मुझे लगता है कि उसकी परिपक्वता शानदार है.’’ लारा ने पिछले साल राजकोट में पदार्पण टेस्ट में पृथ्वी को शतक बनाते हुए देखा था और वह उनसे काफी प्रभावित हैं. यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: 15 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए होगी टीम की घोषणा, ये धुरंधर हो सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले साल अक्टूबर में उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते देखा और उसने काफी रन बनाए. भारतीय सरजमीं पर युवा खिलाड़ी को इतना अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है. वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया लेकिन दुर्भाग्य से चोट के कारण खेल नहीं पाया.’’