
England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला 08 जून(रविवार) को ब्रिस्टल(Bristol) के काउंटी ग्राउंड (County Ground ) में खेला जाएगा. ब्रिस्टल का काउंटी ग्राउंड इंग्लैंड के प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, जिसे 1889 में खोला गया था. यह मैदान ग्लॉस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है और इसे कई नामों द रॉयल एंड सन अलायंस काउंटी ग्राउंड, एशले डाउन ग्राउंड, फ्राईज़ ग्राउंड और फीनिक्स काउंटी ग्राउंड से जाना जाता है. इस मैदान की दर्शक क्षमता सामान्य मैचों में लगभग 7,000 है, जबकि वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान इसे बढ़ाकर 15,000 तक किया जा सकता है. मैदान के दो प्रमुख छोर पवेलियन एंड और एशले डाउन रोड एंड हैं. यह मैदान यूटीसी +01:00 टाइम ज़ोन में स्थित है और यहां कई ऐतिहासिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 के मिनी बैटल में होगा रोमांचक भिड़त, ये दिग्गज बनेंगे एक दूसरे के लिए आफत
काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में टी20 आकड़ा और रिकार्ड्स:
कुल टी20 मुकाबले (Total matches): अब तक इस मैदान पर कुल 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिनमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के मुकाबले शामिल हैं. यह आंकड़ा इस मैदान को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में एक अहम वेन्यू बनाता है.
पहले बल्लेबाज़ी कर जीतने वाली टीमें (Matches won batting first): इन 12 मुकाबलों में से 6 बार वह टीम विजयी रही है जिसने पहले बल्लेबाज़ी की. यह दर्शाता है कि अच्छी शुरुआत मिलने पर यहां बड़ा स्कोर खड़ा करके दबाव बनाया जा सकता है.
पहले गेंदबाज़ी कर जीतने वाली टीमें (Matches won bowling first): वहीं दूसरी ओर, 6 मैच ऐसे भी रहे जहां दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की, जिससे मैदान पर बैलेंस की स्थिति दिखती है. टॉस की भूमिका परिस्थितियों पर निर्भर करती है.
पहली पारी का औसत स्कोर (Average 1st Innings Score): यहां पर पहली पारी में औसतन 163 रन बनते हैं. यह स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाता है और अच्छे गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ डिफेंड किया जा सकता है.
दूसरी पारी का औसत स्कोर (Average 2nd Innings Score): दूसरी पारी में औसतन 147 रन बनते हैं, जो दर्शाता है कि पीछा करते समय रन बनाना अपेक्षाकृत कठिन हो सकता है, विशेषकर लक्ष्य बड़ा हो.
सबसे बड़ा स्कोर (Highest Total Recorded): इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 234 रन बनाकर इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च टी20 स्कोर दर्ज किया है. यह मैच बल्लेबाज़ों की ताकत और पिच की रन देने वाली प्रवृत्ति को दर्शाता है.
सबसे कम स्कोर (Lowest Total Recorded): महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 114 रन पर सिमट कर इस मैदान पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पता चलता है कि यहां खासकर स्पिन और स्विंग में गेंदबाज़ों को भी मदद मिलती है.
सबसे बड़ा सफल रन चेज़ (Highest Score Chased): भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 201 रन का पीछा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह रनचेज़ मैदान पर बल्लेबाज़ों की क्षमता और पिच की स्थिरता को साबित करता है.
सबसे कम स्कोर डिफेंड (Lowest Score Defended): इंग्लैंड महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 139 रन का सफलतापूर्वक बचाव कर यह दिखाया है कि कम स्कोर पर भी यदि रणनीति सही हो तो जीत मुमकिन है। गेंदबाज़ों की भूमिका ऐसे मौकों पर निर्णायक हो जाती है.
सबसे ज़्यादा रन (Most Runs): दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ रीज़ा हेंड्रिक्स ने ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में 173 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 74 रन रहा. उन्होंने इन पारियों में 2 अर्धशतक लगाए और बिना किसी नॉट आउट पारी के उनका औसत 57.66 रहा. उन्होंने 126 गेंदों का सामना कर 137.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो तेज़ बल्लेबाज़ी का संकेत है. हेंड्रिक्स ने इन पारियों में 25 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर(Highest Score): ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भारत के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली थी. रोहित ने सिर्फ 56 गेंदों में यह शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 178.57 रहा था.
सबसे ज़्यादा विकेट (Most Wickets): दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल ने ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 2022 में खेले गए 2 मैचों में कुल 7 विकेट हासिल किए. पार्नेल ने 8 ओवर (48 गेंद) में 66 रन देकर ये विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट पर 30 रन (5/30) रहा। उनका गेंदबाज़ी औसत 9.42, इकॉनमी रेट 8.25 और स्ट्राइक रेट 6.85 रहा, जो उनकी घातक गेंदबाज़ी का प्रमाण है. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट हॉल (5 विकेट) भी लिया, जो टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्श (Best bowling figures): ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ एक पारी का गेंदबाजी आंकड़ा दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज वेन पार्नेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 5 अगस्त 2022 को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा. पार्नेल ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 30 रन दिए और शानदार 5 विकेट झटके. उनकी इकॉनमी रेट केवल 7.50 रही थी.