मुंबई: भारत इस समय कोरोना (Covid-19) महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा है. ऐसे में भारत की मदद हर कोई कर रहा है. इसमें मदद देने के लिए बीसीसीआई भी आगे आया है. बीसीसीआई (BCCI) ने देश में 10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrators ) देने की एलान किया है. अगले कुछ महीनों में ये कंसंट्रेटर पूरे देश भर में जरूरतमंद लोगों को दिए जाएंगे. बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि उम्मीद है कि इससे जरूरी चिकित्सा सहायता मिलेगी और जरूरतमंद मरीजों को मदद मिलेगी. साथ ही महामारी के चलते हुई परेशानी भी कम होगी. BCCI ने 29 मई को विशेष आम बैठक बुलाई, कई अहम मसलों पर होगी बातचीत
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शिखर धवन सहित कई भारतीय खिलाड़ी कोरोना की लड़ाई में मदद कर चुके हैं. भारत में अभी रोजाना 2 लाख से अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं. भारत में कोरोना की दूसरी लहर से काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते मेडिकल सप्लाई और ऑक्सीजन की मांग में तेजी देखी गई. कई लोगों की ऑक्सीजन के चलते मौत की खबरें भी आई हैं.
BCCI announces that it will contribute 10-Litre 2000 Oxygen concentrators to boost India’s efforts in overcoming the #COVID19 pandemic: Board of Control for Cricket in India (BCCI) pic.twitter.com/sD4h4XdfPI
— ANI (@ANI) May 24, 2021
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस समय मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं ने अहम रोल निभाया है. वे आगे आकर मोर्चा संभाले हैं और लोगों को बचाने के लिए सब कुछ किया है. भारतीय बोर्ड भी सेहत और सुरक्षा को हमेशा तवज्जो देता है और इसके लिए संकल्पित है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और वे जल्द ठीक होंगे.
भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि हम एक मुश्किल जंग लड़ रहे हैं और साथ मिलकर हम इसे जीत सकते हैं.’ इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेंगे.