Bangladesh vs Sri Lanka ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 229 रनों का टारगेट, विमथ दिनसारा ने जड़ा शतक
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 9वां मैच आज बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
Bangladesh National Under-19 Cricket Team vs Sri Lanka National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Scorecard: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 9वां मैच आज बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहला बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.2 ओवर में 228 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से विमथ दिनसारा ने शानदार शतक जड़ा. विमथ दिनसारा ने 132 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान विमथ दिनसारा ने 10 चौके लगाए. यह भी पढें: Afghanistan vs Nepal ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: 123 रन पर सिमटी अफगानिस्तान की टीम, फैसल खान अहमदजई ने जड़ा अर्धशतक; अनीश सिंह ने झटके 3 विकेट
इसके अलावा पुलिन्दु परेरा 19 रन, वीरन चामुदिता 20 रन, लकविन अबेसिंघे 21 रन, शरुजन शनमुगनाथन 4 रन और लकविन अबेसिंघे 21 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से अल फहद ने जबरदस्त गेंदबाजी की. अल फहद ने 9.2 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा एमडी रिज़ान हुसैन ने 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि इकबाल हुसैन एम्मन और रफ़ी उज़्ज़मान रफ़ी को 1-1 विकेट मिला.
श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 229 रनों का टारगेट
फिलहाल यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों की निगाहें तीसरी जीत पर है. बांग्लादेश को जीत के लिए 228 रनों की जरुरत है. जबकि श्रीलंका को बांग्लादेश को 228 रन से पहले रोकना होगा.