Afghanistan National Under-19 Cricket Team vs Nepal National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Scorecard: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 10वां मैच आज अफगानिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि यह फैसला अफगानिस्तान का गलत हो साभित हो गया क्योंकि टीम 35.4 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हो गई. यह भी पढें: WI vs BAN 2nd Test 2024 Day 4 Preview: चौथे दिन बांग्लादेश को जल्दी ऑलआउट करना चाहेगी वेस्टइंडीज, यहां जानें पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फैसल खान अहमदजई ने बनाए. फैसल खान अहमदजई ने 67 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान फैसल खान अहमदजई ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा बरकत इब्राहीमजई 12 रन, हमजा खान 9 रन और एज़ात बराकज़ई 1 रन बनाए. जबकि दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान महबूब खान और उज़ैरउल्लाह नियाज़ई बीना खाता खोले आउट हो गए.
वहीं नेपाल की ओर से अनीश सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की. अनीश सिंह ने 10 ओवर में 3 मेडेन और 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा संतोष यादव ने भी 3 झटके. जबकि कप्तान हेमंत धामी और अभिषेक तिवारी को 2-2 विकेट मिले. फ़िलहाल यह मैच दोनों टीमों के अहम है और अपनी पहली जीत के तलाश में है.