Ayush Badoni 165 Highlights Video: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का 23वां मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स बनाम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. साउथ दिल्ली की ओर से आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य ने शतकीय पारी खेली कप्तान आयुष बडोनी ने 55 गेंदों में 165 रन बनाए जिसमें 19 छक्के और 8 चौके जड़े. वहीं प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों में 120 रन बनाए. जिसमें 10 छक्के और 10 चौके जड़े. इस दौरान प्रियांश आर्य ने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए. 309 रनों के जवाब में नार्थ दिल्ली की टीम 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई. यह भी पढें: SNP vs TKR CPL 2024 Scorecard: निकोलस पूरन ने मचाई तबाही, लगाई 16 बाउंड्री; ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 44 रन से जीता मैच- Video
बता दें की इस मैच में आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य के बीच 286 रनों की साझेदारी हुई, जोकि टी20 क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी रिकॉर्ड साझेदारी है. दोनों बल्लेबाजों ने तबोड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर 29 छक्के लगाए इसके अलावा साउथ दिल्ली ने पारी में कुल 31 छक्के लगाए, जो की टी20 क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं. इसके अलावा आयुष बडोनी ने अपने पारी में 19 छक्के लगाने के साथ च्रिस गेल का भी रिकॉर्ड दिया. नीचे आप पुरे मैच की हाईलाइट देख सकतें हैं.
आयुष बडोनी ने खेली 55 गेंदों में 165 रनों की पारी, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जीता मैच
आयुष और प्रियांश के आतिशी पारी की बदलौत साउथ दिल्ली ने टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. बता दें की आईपीएल 2022, 2023 और 2024 में आयुष बडोनी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. फिलहाल मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ की टीम इस युवा बल्लेबाज को रिटेन कर सकती हैं.