SNP vs TKR CPL 2024 Scorecard: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से तबाही मचाई. पूरन ने 43 गेंदों में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 9 छक्के जड़े. हालांकि वे अपने शतक से चूक गए. निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में 44 रनों से जीत दर्ज की. यह भी पढें: Australia vs Scotland T20I: टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्कॉटलैंड में किया गया शानदार स्वागत, वीडियो हुआ वायरल
मैच की बात करें तो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 4 विकेट खोकर 250 रन बनाए. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा कीसी कार्टी ने 35 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली. सुनील नरेन ने 19 गेंदों में 38 रन, जेसन रॉय 9 गेंदों में 6 रन, शक्केरे पैरिस ने 9 गेंदों में 13 रन और कप्तान किरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों में 7 रन बनाए.
निकोलस पूरन ने खेली 97 रनों की पारी
Pooran rocks the pitch with the first half century in Warner Park for CPL 2024. #CPL24 #SKNPvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #CaribbeanAirlines pic.twitter.com/zdL79EGyiq
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2024
वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा रयान जॉन और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट मिले. 251 रनों के जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की 8 विकेट खोकर 208 रन ही बना पाई. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से मिकाइल लुइस ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों में 56 रन बनाए. इसके अलावा एविन लुईस ने 23 गेंदों में 39 रन, ट्रिस्टन स्टब्स 19 गेंदों में 39 रन, रयान जॉन ने 12 गेंदों में 25 रन, काइल मेयर्स ने 3 गेंदों में 6 रन, शेरफेन रदरफोर्ड 2 गेंदों में 1 रन. जबकि कप्तान आंद्रे फ्लेचर बिना खाता खोले आउट हो गए. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा जोशुआ लिटिल और वकार सलामखिल ने दो-दो विकेट झटके. निकोलस पूरन को उनके बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.