Australia Women Beat England Women, 3rd ODI Match Full Highlights: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 86 रनों से रौंदा, एशले गार्डनर और अलाना किंग ने मचाया कोहराम, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS W बनाम ENG W मैच का पूरा हाइलाइट्स
Australia Women (Photo: @WomensCricZone

Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team, 3rd ODI 2025 Match Video Highlights: महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 17 जनवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट (Hobart) के बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) में खेला गया. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 86 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं थीं. जबकि इंग्लैंड की कमान हीथर नाइट (Heather Knight) के हाथों में थीं. AUS W vs ENG W 3rd ODI 2025 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को 86 रनों से हराकर 3-0 से श्रृंखला पर किया कब्जा, अलाना किंग ने खोला पंजा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

यहां देखें AUS W बनाम ENG W मैच का पूरा हाइलाइट्स:

तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 59 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गई थीं. इसके बाद एशले गार्डनर और बेथ मूनी ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार ले गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 308 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान एशले गार्डनर ने 102 गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाई. एशले गार्डनर के अलावा ताहलिया मैकग्राथ 55 रन और बेथ मूनी 50 रनों की शानदार पारी खेली.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को लॉरेन फ़िलर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल, नेट साइवर-ब्रंट और चार्ली डीन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. लॉरेन बेल, नेट साइवर-ब्रंट और चार्ली डीन के अलावा लॉरेन फ़िलर और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिले. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 309 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 29 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और नेट साइवर-ब्रंट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गई. इंग्लैंड की पूरी टीम 42.2 ओवरों में महज 222 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान नेट साइवर-ब्रंट ने 68 गेंदों पर पांच चौके लगाई. नेट साइवर-ब्रंट के अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 54 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम की. अलाना किंग के अलावा मेगन शुट्ट ने तीन विकेट लिए. वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 20 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.