
Australia National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, T20I Series 2025: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का आगाज होने वाला हैं. 19 जुलाई को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए आज यानी 04 जून को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. इसके अलावा मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) और मैट कुन्हेमन (Matt Kunhman) को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया है. दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेल रही हैं. इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अभी तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी हैं. यह भी पढ़ें: Australia Squad Announced For West Indies T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का हुआ ऐलान, जोश हेजलवुड की हुई वापसी; इन खिलाड़ियों को मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है. जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया गया हैं. जोश हेजलवुड को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था. खराब फॉर्म में जूझ रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम से बाहर कर दिया गया है. सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में फ्रेजर-मैकगर्क ने 16.14 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 113 रन बनाए हैं.
हाल ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा करने वाले विस्फोटक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भी टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा टिम डेविड को भी टीम में जगह मिली है. वहीं, कैमरून ग्रीन और कूपर कोनोली चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं.
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 19 जुलाई (शनिवार) को सबीना पार्क स्टेडियम किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा. दूसरा मैच भी इसी मैदान पर 22 जुलाई (मंगलवार) को होगा. इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा मुकाबला 24, 25 और 26 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले एक ही मैदान (सेंट किड्स के वार्नर पार्क स्टेडियम) पर खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 बजे से खेले जाएंगे.
कौन है मिचेल ओवेन और मैट कुन्हेमन
मिचेल ओवेन ने अबतक 36 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मिचेल ओवेन ने 32 पारियों में 23.96 की औसत और 182.76 की स्ट्राइक रेट से 647 रन बनाए हैं. मिचेल ओवेन के बल्ले से 2 शतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है. बिग बैश लीग (BBL) के पिछले सीजन में मिचेल ओवेन के बल्ले से 11 पारियों में 45.20 की औसत से 452 रन निकले थे. वहीं, मैट कुन्हेमन ने अब तक 55 टी20 मुकाबले खेले हैं और 29.27 की औसत से 44 विकेट लिए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडेन जैम्पा.