Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 5th Test 2025: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के र खेला जाएगा. फ़िलहाल पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 की से आगे है. चौथा टेस्ट मैच मेलबोर्न में खेला गया और इस मैच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे. इस बीच खबर निकल के आ रही है की रोहित शर्मा ने चयन को लेकर सिडनी टेस्ट से बाहर निकलने का फैसला किया है.
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर, जो मीडिया कार्यक्रम में रोहित की जगह आए थे. उन्होंने ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान सिडनी में खेलेंगे या नहीं. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस ने टेस्ट से एक रात पहले खबर दी थी कि रोहित को मैच के लिए “आराम” दिया जाएगा, उन्होंने अपने कोच और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने न खेलने के फैसले के बारे में बता दिया है.
सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा हटे
JUST IN
India's selection drama reaches fever pitch just hours out from the SCG Test >> https://t.co/f6enOjaslX #AUSvIND pic.twitter.com/NbVWxnWTDJ
— Fox Cricket (@FoxCricket) January 2, 2025
गंभीर से रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे यह नहीं इस पर पूछा गया तो उन्होंने कहा: "मैंने अभी कहा कि हम विकेट को देखेंगे और कल अंतिम 11 की घोषणा करेंगे." बता दें की गुरुवार दोपहर के बाद प्रैक्टिस के दौरान शर्मा स्लिप कॉर्डन में नहीं दिखे. जबकि सुपरस्टार टीम के साथी विराट कोहली उनकी अनुपस्थिति में पहली स्लिप पर थे. गंभीर ने कहा कि उन्हें "बेहद, बेहद भरोसा" है कि भारत एससीजी में जीत हासिल कर सकता है, एक ऐसा मैदान जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2011 के बाद से हार का स्वाद नहीं चखा है. गंभीर ने कहा, "हम जानते हैं कि हमारे पास कौशल सेट है, हमारे पास व्यक्ति हैं, हमारे पास ड्रेसिंग रूम में वह सब कुछ है जो यहां टेस्ट मैच जीत सकता है."
रोहित शर्मा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया पर खराब रहा
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में दौरे पर गए कप्तान के तौर पर इतिहास में सबसे खराब बल्लेबाजी औसत बनाया है. रोहित ने इस दौरे की पांच परियों में 3, 6, 10, 3 और 9 के स्कोर बनाए हैं, इस दौरान रोहित का औसत 6.20 रहा है. इसके अलावा भारत ने उनके बिना पहला टेस्ट जीता था. जिसमें जसप्रीत बुमराह ने टीम की अगुआई की थी और तब से दो बार हार का सामना करना पड़ा है और एक बार ड्रॉ रहा है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शुभमन गिल रोहित की जगह लेंगे. जबकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल फिर से एक बार पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकतें हैं. वहीं आकाश दीप पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है और जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकतें हैं.