Australia vs India: सिडनी टेस्ट से पहले इरफान पठान ने रोहित शर्मा को दिया खास संदेश, बोले-  मैं नहीं चाहता कि वह इस दौर से बाहर चले जाएं
Rohit Sharma (Photo: @ESPNcricinfo)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 5th Test 2025: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. फ़िलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की से आगे है. चौथा टेस्ट मैच मेलबोर्न में खेला गया और इस मैच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे. जिसके बाद से खबरें उनके संन्यास और पांचवें टेस्ट से नहीं खेलने की आने लगी. इस बीच रोहित शर्मा टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा से आग्रह किया है कि वे इस स्थिति से भागें नहीं क्योंकि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए उनका स्थान संदिग्ध हो गया है.

यह भी पढें: शुभमन गिल पर चिट फंड घोटाले में गिरफ्तारी का खतरा, मुश्किल में फंसे गुजरात टाइटन्स के 4 खिलाड़ी

इरफान पठान ने क्या कहा 

इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए क्या कहा, "मेरी निजी राय में रोहित शर्मा को इस दौर से लड़ना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि वह इस दौर से बाहर चले जाएं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है, और मुझे यकीन है कि उनमें इस दौर को बदलने की क्षमता है. यह सीरीज का आखिरी और अहम टेस्ट मैच है, और अनुभव काम आना चाहिए. सीरीज के बाद जो भी फैसले लिए जाने चाहिए, वे सामने आने चाहिए"

बता दें की ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने बल्ले से संघर्ष किया है और उनका औसत 6.20 रहा है. इस दौरान रोहित ने 5 पारियों में 34 रन बनाए हैं. जिसमें 10 का रोहित का सर्वाधिक स्कोर है. ऐसे में अब उनकी जगह पक्की नहीं है क्योंकि कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुप रहे. अगर वह सिडनी टेस्ट से चूक जाते हैं तो यह भारत के साथ उनके लाल गेंद के करियर का अंत भी हो सकता है.