Australia vs India 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: 474 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, स्टीवन स्मिथ ने जड़ा शतक; जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट, देखें स्कोरकार्ड
AUS vs IND, Steven Smith (Photo: @ESPNcricinfo)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे. इस बीच दूसरे दिन टी ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पारी में 122.4 ओवर में 474 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने शतकीय पारी खेली. स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली. स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. यह भी पढें: Australia vs India 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 454 रन, मैच पर बनाई मजबूत पकड़

इसके अलावज़ कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में 49 रन, सैम कोनस्टास 60 रन, उस्मान ख्वाजा 57 रन, मार्नस लाबुशेन 72 रन, मिशेल मार्श 4 रन, एलेक्स कैरी 31 रन बनाए. जबकि ट्रेविस हेड बिना खाता खोले आउट हो गए.

474 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, स्टीवन स्मिथ ने जड़ा शतक

पहली पारी में भारत की गेंदबाजी

वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 28 ओवर में 97 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके। जबकि वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को 1-1 विकेट मिला. फिलहाल टीम इंडिया कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्दी ऑल आउट करने की होगी.

सीरीज 1-1 की बराबरी पर है 

बता दें की पांच ,मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ