Australia Plans Special Farewell For Virat Kohli And Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा को स्पेशल फेयरवेल देगा ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज से पहले ROKO के लिए तैयार कर रहा खास प्लान!
विराट कोहली, रोहित शर्मा (Photo Credits: X/@BCCI)

India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, ODI And T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ (Perth) के पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, भी स्क्वाड में शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favorite? अबू धाबी में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

बता दें कि शुभमन गिल टेस्ट टीम के भी कप्तान हैं. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई है. इस मीटिंग के बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम का भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. दोनों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

साल 2025 टीम इंडिया के लिए अभी तक काफी बदलाव भरा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करना सबसे झटका था. वहीं अब रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के लिए घोषित की गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिली है, इस टीम में रोहित शर्मा की जगह पर वनडे में टीम इंडिया के बतौर नए कप्तान शुभमन गिल के नाम का ऐलान किया गया है. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का बतौर कप्तान सफर भी अब खत्म हो गया है.

अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना हैं. ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खास प्लान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने बताया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया स्पेशल फेयरवेल की योजना बना रहीं हैं. टॉड ग्रीनबर्ग का मानना है कि ये जोड़ी आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलते हुए नजर आएं. टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा की ये आखिरी बार हो सकता है जब हम विराट कोहली या रोहित शर्मा को ऑस्टेर्लिअ में खेलते हुए देखें. शायद ऐसा न हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इन दोनों खिलाड़ियों को शानदार विदाई दें और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके द्वारा किए गए अविश्वसनीय योगदान को दर्शाएं.

बता दें कि साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा 40 साल से ज्यादा के हो जाएंगे जबकि विराट कोहली की उम्र 38 साल से अधिक हो जाएगी. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के लिए फिट रहना और अच्छी फॉर्म में रखना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है.