AUS A W vs IND A W 2nd T20 Scorecard: ताहलिया विल्सन(53), चार्ली नॉट (22)ताहलिया मैकग्राथ (47) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया A महिला टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. वही टीम इंडिया A की महिलाएं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. जो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई थी. इसमें सर्वाधिक प्रिया पुनिया (29 ) रन बनाई थी. लेग स्पिनर ग्रेस पार्सन्स और तेज निकोला हैनकॉक ने ऑस्ट्रेलिया ए के अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे घरेलू टीम ने भारत ए के खिलाफ आठ विकेट से टी20 सीरीज जीत ली है. यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को बड़ी साझेदारी की तलाश, बढ़त बनाए रखना चाहेगी साउथ अफ्रीका, देखें WI बनाम SA पहला टेस्ट तीसरे दिन का स्कोरकार्ड
यह जोड़ी मैटलन ब्राउन और टायला व्लामिनक की जगह ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में शामिल हुई थी. दोनों ने मिलकर आठ ओवर में 44 रन देकर 7 विकेट चटकाए. इसके बाद ताहलिया विल्सन ने लगातार दो अर्धशतक जड़े और लक्ष्य का पीछा करते हुए दस गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया
कोर्टनी सिप्पल के चोटिल होने के बाद टीम में देर से शामिल की गई हैंकॉक ने पहला विकेट लिया था, जब उन्होंने श्वेता सेहरावत को टॉप एज से आउट किया था. निकोल फाल्टम ने एक बेहतरीन रनिंग कैच लिया था. अपने तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए थे. विकेटों के लगातार नुकसान का मतलब था कि भारत ए को गति के लिए संघर्ष करना पड़ा और एक समय 11वें और 13वें ओवर के बीच 10 रन पर 3 विकेट खो दिए थे.
कैटी मैक के जल्दी आउट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ए ने लक्ष्य को हासिल नहीं किया क्योंकि विल्सन ने अपने शुरुआती सीजन के शानदार फॉर्म को जारी रखा. कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने 69 रनों की अटूट साझेदारी में लगातार बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की.