Australia Beat India 2nd Test 2024 Day 3 Full Highlights: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज में की 1-1 की बराबरी; यहां देखें AUS बनाम IND मैच का हाइलाइट्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: @CricketAus/@BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला गया. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को दस विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Australia Beat India 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज में की 1-1 की बराबरी; यहां देखें AUS बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

यहां देखें AUS बनाम IND मैच का हाइलाइट्स:

इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर पारी को संभाला. पहली पारी में भारत की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 180 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से युवा आलराउंडर नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. नितीश रेड्डी के अलावा केएल राहुल ने 37 रन बनाए.

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए. मिशेल स्टार्क के अलावा स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया इस मैच में वापसी करना चाहेगी.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 87.3 ओवरों में 337 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 140 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान ट्रैविस हेड ने महज 141 गेंदों पर 17 चौके और चार छक्के लगाए. ट्रैविस हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 64 रन बनाए. दूसरी तरफ, टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने पहली कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा आर अश्विन और नितीश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिए.

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 36.5 ओवरों में महज 175 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को महज 19 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 66 के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया की तरफ से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. नितीश रेड्डी के अलावा शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 28-28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को कप्तान पैट कमिंस ने पहली बढ़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. पैट कमिंस के अलावा स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट लिए.

दूसरी पारी में मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 3.2 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 10 रन बनाए. नाथन मैकस्वीनी के अलावा उस्मान ख्वाजा ने नाबाद नौ रन बनाए. सीरीज का तीसरा मुकाबला शविवार यानी 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर होगी.