Australia Women National Cricket Team vs South Africa Women National Cricket Team 1st Semi Final Dream11 Team Prediction: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 17 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए में 4 में से 4 मैच जीतकर टॉप पर थी. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में जगह बनान चाहेगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ग्रुप बी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही. साउथ अफ्रीका ने 4 में से 3 मैच जीते और एक में इंग्लैंड के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा था. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतना चाहेगी. हालांकि अफ्रीकी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना एक बड़ी चुनौती होगी. यह भी पढें: AUS W vs SA W 1st Semi Final ICC Womens T20 WC 2024 Live Streaming: आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ हेड टू हेड के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने नौ बार जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ़ एक बार जीत दर्ज की है.
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में हल्की स्विंग देखने को मिल सकती है. जबकि, बल्लेबाजों को भी शुरुआत में सतर्क रहने की जरूरत होगी, लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद पिच पर बड़े शॉट्स खेलना आसान हो सकता है. इसके अलावा अधिक मैच होने के कारण मैच आगे बढ़ने के साथ दुबई पिच और भी धीमी होने की उम्मीद है. ऐसे में स्पिनर एक प्रमुख रोल निभा सकतें हैं. टीमों को पहली पारी में कम से कम 140 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगाना होगा. दूसरी पारी में अगर ओस पड़ता है तो इसका असर गेंदबाजों पर पड़ सकता है, जिससे बल्लेबाजी और आसान हो सकती है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
एलिस पेरी एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतीं हैं. इसके अलावा ग्रेस हैरिस और फोएबे लिचफील्ड को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगी. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से ताज़मिन ब्रिट्स और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. लौरा वोल्वार्ड्ट अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकती हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की सिनालो जाफ्टा को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर एक अच्छा विकल्प होंगी. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतीं हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेयरहैम और एनाबेल सदरलैंड एक अच्छा विकल्प होंगी. साउथ अफ्रीका की ओर से मैरिज़ेन कप्प और नादिन डी क्लार्क अच्छा विकल्प होंगी. इसके अलावा गेंदबाजी में सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: बेथ मूनी. इसके अलावा सिनालो जाफ्टा का भी विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में एक ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: एलिस पेरी, लौरा वोल्वार्ड्ट. (ग्रेस हैरिस, ताज़मिन ब्रिट्स, फोएबे लिचफील्ड और एनेके बॉश अपनी चॉइस के अनुसार परिवर्तन कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, मैरिज़ेन कप्प, एनेरी डर्कसन और नादिन डी क्लार्क
गेंदबाज: मेगन शुट्ट, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सोफी मोलिनक्स .
कप्तान और उपकप्तान: हेले मैथ्यूज (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मैरिज़ेन कप्प, सुने लुस, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.