Australia Women's National Cricket Team vs Indian Women's National Cricket Team 3rd ODI 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीसरा वनडे मुकाबला आज यांनी 11 दिसंबर बुधवार को पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने शतकीय पारी खेली. एनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों में 110 रन बनाए. इस दौरान सदरलैंड ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने 60 गेंदों में 50 रन बनाए और सदरलैंड के साथ बड़ी साझेदारी की. यह भी पढें: Annabel Sutherland Century: तीसरे वनडे में एनाबेल सदरलैंड ने जड़ा शानदार शतक, इतनी गेंदों का किया सामना
जबकि कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने 50 गेंदों में 56 रन, फ़ोबे लिचफ़ील्ड 25 रन, जॉर्जिया वोल 26 रन, एलीस पेरी 4 रन और बेथ मूनी ने 10 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की ओर से अरुंधति रेड्डी ने जबरदस्त गेंदबाजी की. अरुंधति रेड्डी शुरूआती 4 विकेट चटकाए. तीसरे वनडे में अरुंधति रेड्डी ने 10 ओवर में 2 मेडेन ओवर और 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 299 रनों का टारगेट, एनाबेल सदरलैंड ने जड़ा शतक
Australia recovered from Arundhati Reddy's rampage and HOW!🤯
India have a big target to chase after crucial knocks from Sutherland, Gardner, Mcgrath! #AUSvIND pic.twitter.com/VfXOFKeA8j
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) December 11, 2024
फिलहाल टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचने के लिए 50 ओवm/topic/delhi-assembly-elections-2020/" title="दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020" >दिल्ली विधानसभा चुनाव