AUS W vs IND W 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
AUS W vs IND W (Photo: @WomensCricZone)

Australia Women's National Cricket Team vs Indian Women's National Cricket Team 1st ODI 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 5 दिसंबर गुरुवार को ब्रिसबेन(Brisbane) के एलन बॉर्डर फील्ड(Allan Border Field) में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन स्कट ने शानदार गेंदबाजी की. मेगन स्कट ने 6.2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाई. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा जॉर्जिया वोल ने अपने डेब्यू मैच में 42 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली. यह भी पढें: Australia Playing 11 For 2nd Test vs India: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्कॉट बोलैंड की हुई वापसी; स्टार गेंदबाज बाहर

मैच की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि यह फैसला टीम इंडिया का भारी पड़ गया क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हो गई. भारत टीम 34.2 ओवर में 100 ढेर हो गई. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 गेंदों में 23 रन बनाए. इसके अलावा हरलीन देओल 19 रन, हरमनप्रीत कौर 17 रन, ऋचा घोष 14 रन, स्मृति मंधाना 8 रन और प्रिया पुनिया 3 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन स्कट में शानदार गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर लगातार दबदबा बनाए रखा. मेगन स्कट ने मेगन स्कट 6.2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाई. इसके अलावा किम गर्थ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग को 1-1 विकेट मिला.

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त   

101 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा जॉर्जिया वोल ने 42 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा फ़ोबे लिचफ़ील्ड 35 रन, एलीस पेरी 1 रन, बेथ मूनी 1 रन, एनाबेल सदरलैंड 6 रन और एश्ले गार्डनर 8 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने 7 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाई. जबकि प्रिया मिश्रा को 2 विकेट मिला.