Asian Games 2023, IND vs PAK: क्या एशियन गेम्स में भी टकराएंगी टीम इंडिया और पाकिस्तान, फाइनल में पहुंचने के करीब हैं दोनों टीमें
टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 14 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा. हालांकि इससे पहले ही इन दोनों टीमों के भिड़ने की पूरी-पूरी संभावना बन रही है. यह भिड़ंत चीन (China) के हांगझू में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में देखने को मिल सकती है.

दरअसल, एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया ने क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है, वहीं पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर अंतिम-4 में प्रवेश किया है. Asian Games 2023: जैवलिन थ्रो में भारत का जलवा, नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल

अब सेमीफाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से है और पाकिस्तान की भिड़ंत अफगानिस्तान से है. टीम इंडिया जहां बांग्लादेश के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहीं है तो वहीं पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ बढ़त हासिल है.

ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में आसानी से प्रवेश कर सकता हैं. अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट फैंस को 14 अक्टूबर के पहले ही एक और महाघमासान देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को सुबहर 6:30 बजे खेलेगी. वहीं, पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच उसी दिन सुबह 11:30 बजे शुरू होगा. एशियन गेम्स में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे खेला जाएगा.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही एशियाई टीमों ने इस बार एशियन गेम्स में अपनी बी-टीमों को भेजा हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप की तारीखें आपस में टकरा रही थीं. हालांकि टीम इंडिया की इस बी-टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है.

एशियन गेम्स में दोनों टीमों की स्क्वाड

टीम इंडिया: रुतुराज गायकवाड़ (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह.

पाकिस्तान टीम: कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ, आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादि.