Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को टीम का एलान कर दिया है. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

इस बार 14वीं बार एशिया कप वनडे फॉरमेट में खेला जा रहा है. इससे पहले दो बार साल 2016 और साल 2022 में टी20 फॉरमेट में भी एशिया कप का आयोजन हुआ है. इस बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पहली भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. वनडे फॉरमेट में दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के बाद अब एक दूसरे से भिड़ेंगी. Most Expensive Over In ICC World Cup: वनडे वर्ल्ड कप के एक ही ओवर में इन बल्लेबाजों ने कूटे हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, 73 मैचों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है. 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप में बल्ला जमकर आग उगल सकता है. साल 2008 में पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने वाले रोहित शर्मा ने वनडे फॉरमेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा ने 22 मैचों में 46.56 के औसत से 745 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम पर 1 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं.

विराट कोहली

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे घातक बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली को बड़े टूर्नामेंट में खेलना काफी पसंद आता है. इसी वजह से एशिया कप में भी विराट कोहली के बल्ले का कमाल देखने को मिला है. साल 2010 में पहली बार एशिया कप में खेलने वाले 'रन मशीन' कोहली ने वनडे फॉरमेट में अब तक 11 मैचों में 61.30 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 613 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी भी निकलीं है.

जसप्रीत बुमराह

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने वाले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गेंद से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन अब एशिया कप में उनकी फिटनेस का असली परीक्षा अभी बाकी हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह टीम के लिए मैच विनर गेंदबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे. जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप के वनडे फॉरमेट में अब तक केवल 4 ही मुकाबले खेले हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह 16 के औसत से 8 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.