मुंबई: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई हैं. सोमवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 228 रनों से गवा दिया था. अब श्रीलंका को लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली. Asia Cup 2023 Rohit Sharma: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ देंगे पीछे; यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
रोहित शर्मा की इस विस्फोटक पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने तोड़ दिया शाहिद अफरीदी का अनोखा रिकॉर्ड
बता दें कि एशिया कप (वनडे) के इतिहास में रोहित शर्मा अब सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने एशिया कप वनडे फॉरमेट के इतिहास में 25 पारियों में सबसे ज्यादा 28 छक्के जड़ दिए हैं. शाहिद अफरीदी ने एशिया कप (वनडे) के इतिहास में 21 पारियों में 26 छक्के जड़ें थे. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. सनथ जयसूर्या ने एशिया कप (वनडे) के इतिहास में 24 पारियों में 23 छक्के मारे थे.
एशिया कप (वनडे) में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा- 28 छक्के
शाहिद अफरीदी- 26 छक्के
सनथ जयसूर्या- 23 छक्के
सुरेश रैना- 18 छक्के
मोहम्मद नबी- 13 छक्के
वनडे में पूरे किए 10 हजार रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले पायदान पर हैं. विराट कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रनों का जादुई आंकड़ा छू लिया था.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे. रोहित शर्मा के अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 248 मैचों में 10031 रन हो गए हैं. 'हिटमैन' रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 शतक और 51 अर्धशतक भी दर्ज हैं.