Asia Cup 2023: श्रीलंका मैच से पहले बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें, हारिस रऊफ, नसीम शाह पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा, बैकअप खिलाड़ियों का हुआ ऐलान
Harish Rauf, Naseem Shah (Photo Credit: Pakistan Cricket)

Asia Cup 2023: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान चोट लगने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह पर एशिया कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेष टूर्नामेंट के लिए शाहनवाज दहानी और ज़मान खान को बैकअप के रूप में तैयार किया. यह भी पढ़ें: Wasim Jaffer's Epic Response To Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के तंज पर वसीम जाफर ने दिया प्रतिकिया, फैंस ने की सराहना, देखें Tweet

हालांकि पीसीबी ने हारिस और नसीम की चोटों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के आखिरी सुपर 4 मैच में खेलने की संभावना कम है. विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में पाकिस्तान टीम प्रबंधन अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों को जोखिम में नहीं डालना चाहेगा.

देखें ट्वीट:

इस दौरान पीसीबी मीडिया ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी, लिखा. "पाकिस्तान ने बैकअप के तौर पर शाहनवाज दहानी और जमान खान को बुलाया है. भारत के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ और नसीम शाह को चोट लगने के बाद इन दोनों को बुलाया गया है. अगले महीने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और भलाई को ध्यान में रखते हुए यह केवल एक एहतियाती कदम है. हारिस और नसीम टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में बने रहेंगे. टीम प्रबंधन एसीसी तकनीकी समिति से प्रतिस्थापन का अनुरोध तभी करेगा जब नसीम या हारिस अगले सात दिनों के लिए बाहर हो जाएं."

बात दें की भारत बनाम पाकिस्तान मैच दो दिनों में खेला गया क्योंकि रविवार को बारिश ने इसे खत्म नहीं होने दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों को वापस आना पड़ा और रिजर्व डे पर गर्मी भरी परिस्थितियों में शेष 25.5 ओवर फेंकने पड़े. हारिस रिजर्व डे पर नहीं आए. सोमवार को खेल शुरू होने से पहले, पीसीबी ने बताया कि तेज गेंदबाज ने "अपने दाहिने हिस्से में असुविधा" की शिकायत की थी. हालाँकि स्कैन में चोट का पता नहीं चला, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया. हरीश रऊफ ने रविवार को बस 5 ओवर गेंदबाजी की थी. वहीं नसीम शाह को रिज़र्व डे के चोट लग गयी. उन्होंने 49वें ओवर में दो गेंदें फेंकने के बाद मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. बाकी चार गेंदें पार्टटाइम ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने फेंकी.

भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबले की बात करे तो दो तक चले इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 356 रन बनाए। विराट कोहली ने 122 और केएल राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली. जवाब में पाकिस्तान की 32 में 128 रनों पर ढेर हो गई. कुलदीप ने चटकाए 5 विकेट. वहीं जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या के खाते में एक एक विकेट गए.