Asia Cup 2023: एशिया कप में बतौर कप्तान एमएस धोनी ने बनाए हैं कई बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के इन्हें पास तोड़ने का सुनहरा मौका
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला गया. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.

टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आज पाकिस्तान के खिलाफ की हैं. IND vs PAK Asia Cup 2023 3rd Match: हाई वोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली पर होगी सबकी निगाहें, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये अनोखा रिकॉर्ड

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी. यह दोनों खिलाड़ी विरोधी टीमों से लोहा लेंगे. वहीं आपस में भी कुछ आंकड़ें हैं जिनको लेकर इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच भी महा मुकाबला देखने को मिलेगा. टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा भारत के लिए एशिया कप के वनडे फॉरमेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

एशिया कप में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में मजबूत दावेदार नजर आ रही है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, 73 मैचों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है. 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा स्कोर 356 रन बनाया था. सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 79 रन है. आखिरी 5 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है.

एमएस धोनी के मुकाबले रोहित शर्मा कहां

बता दें कि एशिया कप में बतौर कप्तान एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. एशिया कप 2008 में एमएस धोनी ने 327 रन बनाए थे. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर रोहित शर्मा हैं. एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे थे. एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा ने 317 रन बनाए थे. एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बाद तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा हैं.

कौन-कौन हैं इस फेहरिस्त में शामिल

एशिया कप 1997 में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा के बल्ले से 272 रन निकले थे. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी का नंबर है. एशिया कप 2010 में शाहीद अफरीदी पाकिस्तान टीम के कप्तान थे. एशिया कप में शाहीद अफरीदी के बल्ले से 265 रन निकले थे. वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी शुमार है. एशिया कप 2004 में सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे. एशिया कप 2004 में सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 244 रन जोड़े थे.