Asia Cup 2023, IND vs PAK: पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, सभी धुरंधरों का प्लेइंग इलेवन में रहना तय
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला गया. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कल यानी 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. Virat Kohli Meets Specially-Abled Fan From Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पाक के दिव्यांग फैन से मिले विराट कोहली, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेट के मैदान पर जब भी टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. इस बार एशिया कप में दोनों टीमें कल यानी 2 सितंबर को आपस में भिड़ेंगी.

एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और नेपाल के खिलाफ 238 रनों की बड़ी जीत हासिल की. नेपाल के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला जमकर आग उगला. हालांकि, फैंस टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट में जब भी दोनों देशों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है.

बता दें कि टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. इसमें युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन सभी दिग्गजों का पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में रहना तय माना जा रहा है. वैसे तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.

चार साल बाद आपस में भिड़ेगी टीम इंडिया और पाकिस्तान

इस बार एशिया कप में कल यानी 2 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. चार साल बाद वनडे में दोनों टीमें भिड़ेंगी. इससे पहले साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. इस बार एशिया कप में तीन बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं तो ऐसा देखने को मिलेगा.

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मुकाबले नहीं खेल सकेंगे. केएल राहुल की जगह 2 सितंबर को युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.