एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए टीम इंडिया से साथ मैच को टाई किया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतारी अफगानिस्तानी टीम ने मोहम्मद शहजाद के शतक के दम पर 252 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने 124 रन बनाए. उनके आलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने भी 64 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 66 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और इतने की छक्के शामिल हैं. दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए.
अफगानिस्तान के इस सहासी प्रदर्शन की सभी तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट फैन उनकी सरहाना कर रहे हैं. वहीं, एक पाकिस्तानी फैन ने पाकिस्तान टीम को नसीहत दी है. उसने पाकिस्तानी टीम को बातों का शेर कहा है.
Dear Pakistan cricket team, this is how you put up a fight against a world class team. Please learn something from Afghanistan cricket team. Sirf baaton ke shair hai hamari team. Match tied, well played Afghanistan! #INDvAFG pic.twitter.com/J0z0ZcoB1b
— Saad Kaiser Khan (@SaadKaiser) September 25, 2018
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी अफगानिस्तान की प्रशंसा की.
Such a great game of cricket 🏏 !! An outstanding performance by team Afghanistan 🇦🇫 @ACBofficials against the world class indian team !! @MShahzad077 a well deserved 💯 !! https://t.co/CEIZ1MHJuz
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 25, 2018
बता दें एशिया कप 2018 में पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ अब तक 2 मुकाबले खेल चुका है. ऐसी संभावना है कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है.