
Who is Ayush Mhatre? देश की अर्थिख राजधानी मुंबई क्रिकेट के नए टैलेंट को उभारने के लिए भी मशहूर है. इसी शहर से अब एक और होनहार खिलाड़ी विश्व पटल पर अपना डंका बजाने के लिए बेकरार है. इस खिलाडी का नाम है आयुष म्हात्रे. भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने के बाद अब इस खिलाड़ी को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह CSK की टीम में जगह मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल है और उनकी जगह धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया है. दाएं हाथ के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया है. म्हात्रे डोमेस्टिक सर्किट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. आयुष म्हात्रे एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उनकी क्रिकेट करियर में उनकी प्रतिभा और मेहनत का प्रदर्शन होता है.
कौन है आयुष म्हात्रे:
आयुष म्हात्रे सलामी बल्लेबाज है, जिनकी उम्र महज 17 साल है. म्हात्रे का उदय उल्लेखनीय रहा है, पिछले साल रणजी के एक मैच में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रनों की मैराथन पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. रहाने, अय्यर और शिवम दुबे जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बीच उन्होंने आक्रामकता के साथ संयम का संयोजन करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई है. आयुष म्हात्रे ने घरेलू क्रिकेट में कई रन बनाए हैं और अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. आयुष म्हात्रे ने लिस्ट ए क्रिकेट में 7 विकेट लिए हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा का विकेट भी शामिल है.
CSK 2025 IPL का सफ़र:
चेन्नई की टीम के लिए ये सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने सात मैच खेले है जिसमे से महज 1 मैच ही जीत सकी है. उन्हें लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के कोहनी में फ्रैक्चर के चलते पूरे सीजन से बाहर हो जाने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं.