Afghanistan vs South Africa 3rd ODI Pitch And Weather Report: तीसरे वनडे में राशिद खान मचाएंगे तबाही या साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का होगा बोलबाला; यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (Photo Credits: Twitter)

Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Pitch Report: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 22 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शाम साढ़े पांच बजे खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना कर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया हैं.

इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi) को सौंपी गई हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम कर रहे हैं. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया हैं. Afghanistan vs South Africa 3rd ODI Head To Head Record: तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी अफगानिस्तान, यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें

इस बीच दूसरे वनडे में अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 88 रन जोड़ दिए. अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 311 रन बनाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम का आगाज बढ़िया रहा और पहले विकेट के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 73 रन बोर्ड पर लगा दिए. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 34.2 ओवरों में महज 134 रन बनाकर सिमट गई.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज चार वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, दो मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया हैं. साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में इमरान ताहिर ने 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद साल 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. उस मैच में रस्सी वैन डेर डुसेन ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली थीं.

सीरीज के पहले 2 मुकाबले अफगानिस्‍तान ने अपने नाम कर लिए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज तो गंवा चुकी है. हालांकि, आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका टीम का प्रयास लाज बचाने पर होगी. दूसरी ओर अफगानिस्‍तान की नजर क्‍लीन स्‍वीप पर होगी. तो वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कब खेला जाएगा.

पिच रिपोर्ट

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला भी शारजाह में खेला जाएगा. शारजाह के मैदान पर जमकर रन बनते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 211 रन जबकि दूसरी पारी का 191 रन है. इस मैदान पर 251 मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 7 विकेट पर 364 रन बनाए हैं. इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है. दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने कहर बरपाया था.

मौसम का हाल

शारजाह में स्थानीय समायानुसार मैच शाम 4 बजे से खेला जाएगा. इस दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगी. रात के समय तापमान गिरकर 30 डिग्री तक पहुंच सकता हैं. भीषण गर्मी के बीच बारिश की संभावना नहीं है. मैच के दौरान उमस 55 से 62 प्रतिशत तक हो सकती हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए गर्मी में खेलना आसान नहीं रहेगा.

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें

दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डीज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम(कार्यवाहक कप्तान), वियान मुल्डर, लुंगी नगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिज़ार्ड विलियम्स.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज़ हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, बिलाल सामी, नवीद ज़ादरान और फ़रीद अहमद मलिक.