अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए असगर अफगान को कप्तानी पद से हटाया, गुलबदिन नैब को मिला कमान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Photo Credits: File Photo)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने असगर अफगान (Asghar Afghan) को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया है. एसीबी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने बताया कि असगर को क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तान पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह नए कप्तान और उपकप्तान बनाए गए हैं.

एसीबी की ट्विटर अकाउंट पर जारी जानकारी के मुताबिक, गुलबदिन नैब को वनडे, राशिद खान को T20 और रहमत शाह को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान चुना गया है. इसके अलावा राशिद को वनडे, शफीकउल्लाह शफीक को T20 और हशमतउल्लाह शाहिदी को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- एशिया कप 2018: राशिद खान नहीं बल्कि ये 3 अफगानी खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल

अफगानिस्तान बोर्ड ने आगामी विश्व कप को देखते हुए नैब को वनडे टीम की कमान सौंपी है. वहीं, राशिद विश्वकप में टीम की उपकप्तानी संभालेंगे. राशिद ने इससे पहले चार वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की है.