Afghanistan National Cricket Team vs Australia National Cricket Team ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा. इस मैच से दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का तय होना है. अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया. यह अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर दूसरी लगातार जीत थी. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने 2 अंक हासिल किए और अपने आप को जीवित रखा. अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में होगी.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मजबूत टीम है. लेकिन अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में कड़ी टक्कर दी थी. ऐसे में कंगारू टीम अफगानिस्तान को कमजोर समझने की कोशिश नही करेगी और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कहां खेला जाएगा?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 फरवरी शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देखें?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन













QuickLY