Caribbean League: बारबाडोस ट्रीडेंट्स के खिलाड़ियों को विजय माल्या नहीं दे पा रहें है पैसे, हाथ से छिनी जाएगी ट्रीडेंट्स की टीम
विजय माल्या (Photo credits: PTI)

भारतीय व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Mallya) के हाथों से कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) की टीम बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents) का मालिकाना हक जाएगा. लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेमियन ओ डोनोहोए ने कहा है कि टीम के मालिकाना हक को स्थानांतरित करने के लिए कई लोगों से बात चल रही है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के नए मालिक के नाम का ऐलान 22 मई को लंदन में होने वाले प्लेयर ड्राफ्ट से पहले घोषित कर दिया जाएगा.

माल्या के पास इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का मालिकाना हक भी था, लेकिन इस समय यह भारतीय व्यवसायी बैंक धोखाधाड़ी के चलते देश से भाग कर ग्रेट ब्रिटेन में पनाह लिए हुए हैं.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: बारिश के कारण राजस्थान-बेंगलोर मैच में देरी

डोनोहोए ने गुयान क्रोनिकल से बातचीत में कहा, "यह हमारे लिए सबसे बड़ा सिर दर्द है. लेकिन बारबाडोस से संबंधित यह मुद्दा अगले दो-तीन सप्ताह में सुलझा लिया जाएगा. हम इसके मालिकाना हक में बदलाव करेंगे. उम्मीद है कि अगले दो सप्ताह में हम ऐसा कर पाएंगे."