Copa America: ब्राजील ने तनावपूर्ण मैच में कोलंबिया को हराया
Copa America (Photo Credits: wikimedia commons)

कोलंबिया के लिये दसवें मिनट में लुईस डियाज ने जुआन कुआड्राडो के क्रॉस पर गोल किया . इसके बाद कोलंबिया (Colombia) ने रक्षात्मक खेलना शुरू किया . ऐसा लग रहा था कि कोलंबिया ऐसा करने में कामयाब रहेगा लेकिन अर्जेंटीना के रैफरी नेस्टर पिटाना का घुटना बीच में आ गया . पिटाना 78वें मिनट में कोलंबिया गोल से दस मीटर की दूरी पर थे और नेमार का पास उनके घुटने से टकरा गयां कोलंबिया के डिफेंडर कुछ देर के लिये रूक गए लेकिन ब्राजील के स्थानापन्न खिलाड़ी लुकास पाकेटा ने गेंद रेनान लोडी को सौंपी जिन्होंने राबर्टो फर्मिनो को क्रॉस दिया .

फर्मिनो ने हेडर पर गोल दागा . कोलंबिया ने इसका विरोध किया लेकिन 2018 विश्व कप फाइनल के रैफरी रहे पिटाना ने ब्राजील के गोल की पुष्टि की . ब्राजील के लिये तीसरा गोल केसमिरो ने किया . यह भी पढ़ें : Copa America 2021: ब्राजील करेगा कोपा अमेरिका की मेजबानी, मरकाना में होगा फाइनल

इससे पहले पेरू और इक्वाडोर ने 2 . 2 से ड्रॉ खेला . ब्राजील नौ अंक लेकर पहले स्थान पर है . कोलंबिया के चार मैचों में चार अंक है . पेरू के चार, इक्वाडोर के तीन और वेनेजुएला के दो अंक हैं .