Ban vs Ind: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में हार के बाद भड़के कप्तान रोहित, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
रोहित शर्मा और सुर्याकुमार यादव ( Photo Credit: Instagram)

बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच (IND vs BAN) में भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मुकाबला काफ़ी कांटे की टक्कर थी.  इस मुकाबले में टीम इंडिया ने महज 186 रनों पर आलआउट हो गयी थी. जिसके बाद गेंदबाजों ने पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में फील्डिंग और गेंदबाजी में कुछ कमियों के कारण भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या रहे मेहदी हसन मिराज ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिता दिया. यहां तक ​​कि कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे और मैच के बाद बड़ा बयान दिया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने भी माना कि टीम की ओर से बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में कुछ गलतियां हुई जिसके कारण हार मिली. यह भी पढ़ें: अंडर19 महिला टी20 विश्व कप के पहले सीजन में भारत की कप्तानी करेंगी शेफाली वर्मा

आखिरी मिनट में गेंदबाजी बिगड़ी

मैच के बाद रोहित ने कहा, 'यह काफी करीबी मैच था. हमने उस स्थिति में वापस आने के लिए कड़ा संघर्ष कियाथा. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 184 रन अच्छा स्कोर नहीं था लेकिन हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने अंत तक संयम बनाए रखा. हमने 40 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए. निश्चित रूप से हम अंत तक बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे.

टीम का स्कोर था कम- रोहित शर्मा

रोहित ने आगे कहा, 'हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे. 25-30 रन और होती तो गेंदबाजो को मदद मिलती. हम 25 ओवर के बाद 240-250 पर देख रहे थे. जब आप विकेट गंवाते हो तो मुश्किल होता है. ऐसे विकेटों पर कैसे खेलना है, यह सीखना और समझना होगा. हमारे लिए कोई गाय नहीं है क्योंकि हम इन विकेटों के अभ्यस्त हैं. मैं वास्तव में नहीं जानता कि वे दो अभ्यास सत्रों में कितना सुधार कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि ये खिलाड़ी सीखेंगे और हम अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम चीजों को घुमा सकते हैं। हमें पता है कि इस स्थिति में क्या करना चाहिए.

केएल राहुल से कैच का छूटना एक बहुत बड़ी कारण बनी साथ ही फील्डिंग में वाशिंगटन सुन्दर द्वारा एक्स्ट्रा रन देना भारतीय खेमे को बढ़ी पड़ा.