Thailand Open 2021: सायना नेहवाल और एच एस प्रणय कोरोना पॉजिटिव, टूर्नामेंट में नही लेंगे भाग
सायना नेहवाल और एच एस प्रणय (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस महामारी के बाद भारतीय बैडमिंटन की टीम के स्टार सायना नेहवाल और एच एस प्रणय ने मंगलवार से शुरु होने वाले 'योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट' (YONEX Thailand Open) में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे थे. हालांकि सायना नेहवाल (Saina Nehwal) और एच एस प्रणय (Prannoy H. S.) खिलाडियों की कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. लेकिन अब भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए बुरी खबर हैं. भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल और शटलर एच एस प्रणय का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं, और उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया हैं.

भारत के लिए ये बडा झटका लगा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सायना की सोमवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई हैं. अब कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सायना नेहवाल और एच एस प्रणय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते. बता दें की थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट आज से यानी 12 जनवरी से 17 जनवरी तक योनेक्स थाईलैंड ओपर सुपर टूर्नामेंट खेला जानेवाला था. यह भी पढ़े: सायना नेहवाल ने कहा- पीएम मोदी से प्रभावित होकर BJP में हुई शामिल

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित रहा था. इस टूर्नामेंट में पहले से ही चीन और जपान के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बात करें टूर्नामेंट की तो 12 जनवरी  से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन  सुपर खेला जाएगा. इसके बाद 19 जनवरी  से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन  खेला जाएगा और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा.