एशियाई खेल (कबड्डी): पुरुषों की शर्मनाक हार, महिलाओं का रजत पक्का

1990 में कबड्डी को एशियाई खेलों में शामिल करने के 28 साल बाद यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक अपने घर न ला सकी. भारत ने इससे पहले एशियाई खेलों के साथ साथ विश्व कप, एशिया कप और दक्षिण एशियाई खेलों, सभी में खिताब जीते थे.

(File Photo: ANI)

जकार्ता. विश्व कबड्डी की सरताज भारतीय पुरुष टीम को 18वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में गुरुवार को ईरान के हाथों 18-27 से शर्मनाक हार झेलकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा जबकि महिला टीम ने फाइनल में पहुंचकर रजत पदक पक्का कर लिया है. 1990 में कबड्डी को एशियाई खेलों में शामिल करने के 28 साल बाद यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक अपने घर न ला सकी. भारत ने इससे पहले एशियाई खेलों के साथ साथ विश्व कप, एशिया कप और दक्षिण एशियाई खेलों, सभी में खिताब जीते थे.

वहीं ईरान के लिए किसी भी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ उसकी यह पहली जीत है.

मैच में भारतीय रेडरों और ईरान के डिफेंस के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले में ईरान शुरू में संघर्ष करता दिख रहा था, लेकिन बाद में उसने सुपरटेकल में शानदार वापसी की. ईरान ने सुपरटेकल में सबसे ज्यादा अंक बटोरे.

पहले हाफ में भारत ने सकारात्मक शुरूआत की और 6-1 से बढ़त बना ली. इसके बाद ईरान ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए दमदार सुपर टैकल किए. इसका नतीता रहा कि पहला हाफ 9-9 की बराबरी पर समाप्त हुआ.

भारत ने दूसरे हाफ में 14-11 से शुरूआती बढ़त बना ली थी. मुकाबला समाप्त होने में 10 मिनट का समय बचा था कि राहुल चौधरी ने तीन अंक लेकर बढ़त को मजबूत किया. लेकिन डिफेंस में दूसरे खिलाड़ियों से सहयोग न मिल पाने के कारण राहुल बैकफुट पर चले गए.

वहीं मोनू गोयत, प्रदीप और रिशांक ईरान के डिफेंस के आगे असहाय नजर आए। ईरान के नबीबक्श ने मोहित और गिरिश को छूकर दुनिया के सबसे बेहतरीन अटैक को तोड़ते हुए मैच को 26-14 से अपने नाम किया.

फाइनल में ईरान का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा. कोरिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी.

पुरुषों की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 27-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

फाइनल में पहुंचने के साथ ही महिला टीम ने रजत पदक पक्के कर लिए हैं. फाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना ईरान से होगा और उसके पास पुरुषों की टीम की हार का बदला लेने का मौका होगा. फाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ vs SL, 3rd ODI 2025 Mini Battle: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन खिलाड़ी किस पर पड़ेगा भारी? इन दिग्गजों की लड़ाई पर रहेगी सबकी निगाहें

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Winner Prediction: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Preview: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\