जकार्ता: एशियन गेम्स 2018 के 9वें दिन सोमवार को भारत के स्टार ऐथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में गोल्ड मेडल जीत लिया. 20 साल के इस युवा एथलीट ने पहली बार भारत को इस स्पर्धा में एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल दिलाया है. जीत के बाद गोल़्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपना गोल्ड मेडल समर्पित करता हूं. क्योंकि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक महान व्यक्ति थे.
नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि प्रतियोगिता अच्छी थी. मैंने अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया था और देश के लिए स्वर्ण पदक पाने पर ध्यान केंद्रित किया था. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: भारत के बेटे नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल
#WATCH: Neeraj Chopra on winning gold medal in men's javelin throw final at #AsianGames2018 says, "I dedicate my medal to Atal Bihari Vajpayee ji who was a great man." pic.twitter.com/vSr010U6f0
— ANI (@ANI) August 27, 2018
नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के एशियन गेम्स जेवलिन थ्रो में फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. भारत के एशियन गेम्स 2018 में अब 8 गोल्ड मेडल हो गए हैं. हरियाणा के पानीपत में जन्मे चोपड़ा 18वें एशियाई खेलों की ओपनिंग सेरिमनी में भारतीय ध्वजवाहक भी रहे थे.
बता दें कि नीरज ने भारत को इंडोनेशिया में चल रहे एशियाड का 8वां गोल्ड मेडल दिलाया है. नीरज ने 88.06 मीटर दूर भाला फेंक कर भारत के लिए सोना जीता. चीन के लिउ किजेन ने 82.22 मीटर के साथ सिल्वर और पाकिस्तान (PAK) के अरशद नदीम ने 80.75 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.