जकार्ता. भारत ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन बुधवार को पुरषों की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है. कुन्हु मोहम्मद, धरुण आयासामी, मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया की टीम ने तीन मिनट 01.85 सेकेंड का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया. स्पर्धा की शुरुआत कुन्हु ने की थी वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और चौथे से पांचवें तक आ गए थे. उन्होंन बेटन धरुण को दीष. धरूण ने कोशिश बहुत की लेकिन वह ज्यादा आगे नहीं आ पाए, लेकिन जैसे ही बेटन अनस के हाथ में आई.
इस फर्राटा धावक ने बिजली सी तेजी दिखाते हुए तीन धावकों को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल किया. यह भी पढ़े-एशियाई खेल: जिनसन जॉनसन का धमाल, 1500 मीटर में जीता गोल्ड मेडल
India's men's 4 X 400m Relay team members are: Muhammed Kunhu, Dharu Ayyasamy, Muhammed Anas & Arokia Rajiv https://t.co/9qPCNo3sck
— ANI (@ANI) August 30, 2018
यहां से लगने लगा था कि भारत पदक जरूर जीतेगा। अनस से बेटन राजीव के पास आई. राजीव ने अनस द्वारा बनाई गई बढ़त को बनाए रखा एक समय लग रहा था कि राजीव कतर के खिलाड़ी को पछाड़ भारत को स्वर्ण दिला देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और भारत ने रजत पदक अपने नाम किया. यह भी पढ़े- एशियाई खेल 2018: चित्रा उन्नीकृष्णन ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल
स्पर्धा का स्वर्ण कतर के नाम रहा जिन्होंने तीन मिनट 00.56 सेकेंड का समय निकाला. कतर ने एशियाई रिकार्ड अपने नाम किया है. तीसरे स्थान पर जापान की टीम रही जिन्होंने तीन मिनट 01.94 का समय निकाल कांस्य पदक जीता.