एशियाई खेल 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम गोल्ड मेडल से चूकी, जापान से मिली हार
भारतीय महिला हॉकी टीम (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता. भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां 18वें एशियाई खेलों के फाइनल में शुक्रवार को जापान के हाथों 1-2 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. जापान के लिए शिहोरी ओइकावा ने 11वें, मोतोमी कावामुरा ने 44वें मिनट में गोल किए. वहीं भारतीय टीम के लिए नेहाल गोयल ने 25वें मिनट में एकमात्र गोल किया. इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों में 36 साल बाद दूसरा स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं. भारत ने 1982 में नई दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था.

स्वर्ण से चूकने के कारण भारतीय महिला टीम को टोक्यो ओलम्पिक-2020 का टिकट भी गंवाना पड़ा. टोक्यो ओलम्पिक खेलने के लिए भारतीय टीम को अब क्वालिफाईंग मैच खेलने होंगे. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: बॉक्सर अमित पंघल की सेमीफाइनल में जीत, फाइनल में गोल्ड के लिए भिड़ेंगे

ज्ञात हो कि एशियन गेम्स 2018 में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. ग्रुप मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को 8-0, कजाकिस्तान को 21-0, दक्षिण कोरिया को 4-1, और थाइलैंड को 5-0 से हराया था.

इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने चीन को कड़ी टक्कर के बाद 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि फाइनल में भारत को जापान के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी.