चेन्नई, तीन अगस्त: भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वरूण कुमार के दो दो गोल की मदद से गुरूवार को यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के अपने पहले मैच में चीन को 7-2 से करारी शिकस्त दी. भारत के लिए हरमनप्रीत ने पांचवें और आठवें मिनट में जबकि वरूण कुमार ने 19वें और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किये. यह भी पढ़ें: Chess World Cup: किशोर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व कप के दूसरे दौर में दर्ज की जीत, फिडे रैंकिंग में आदर्श विश्वनाथन आनंद को छोड़ा पीछे
भारत मध्यांतर में छह गोल से आगे था। उसने पहले दो क्वार्टर में तीन तीन गोल किए. टीम की ओर से सुखजीत सिंह ने 15वें मिनट, आकाशदीप सिंह ने 16वें मिनट और मंदीप सिंह ने 40वें मिनट में गोल दागे. आकाशदीप के मैदानी गोल के अलावा भारत के सभी गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए.
चीन के लिए वेनहुई ई ने 18वें और जिशेंग गाओ ने 25वें मिनट में गोल किये. चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. भारत का सामना अब अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को जापान से होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)