नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर: अनुभवी मिडफील्डर सुशीला चानू को 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक रांची में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह नहीं दी गई है. यह भी पढ़ें: Rizwan Dedicates Century To People Of Gaza: श्रीलंका पर पाकिस्तान के जीत के बाद मोहम्मद रिज़वान ने शतक गाज़ा के लोगों को किया समर्पित, देखें ट्वीट
रियो ओलंपिक में भारत की अगुवाई करने वाली सुशीला हाल में हांगझोउ एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी। हॉकी इंडिया की यहां जारी विज्ञप्ति में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उन्हें चोट लगी है या उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.
एशियाई खेलों की टीम में शामिल वैष्णवी विट्ठल फाल्के को शर्मिला देवी के साथ बैकअप विकल्प के रूप में रखा गया है। बलजीत कौर को सुशीला की जगह टीम में लिया गया है. सुशीला के अलावा गोलकीपर सविता के नेतृत्व वाली टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का पहले की तरह टीम की उप कप्तान बनी रहेगी.
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा जापान, चीन, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड अन्य भाग लेने वाले देश हैं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 27 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगा. इसके बाद वह मलेशिया (28 अक्टूबर), चीन (30 अक्टूबर), जापान (31 अक्टूबर) और कोरिया (2 नवंबर) के खिलाफ मैच खेलेगा.
भारत की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा,‘‘लय बनाए रखना और टीम के रूप में सुधार जारी रखना महत्वपूर्ण है. हमने एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीता था और आगामी टूर्नामेंट में हमें अपने एशियाई प्रतिद्वंदियों के खिलाफ अपनी स्थिति में सुधार करने का एक और मौका मिलेगा.’’
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम
डिफेंडर: निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान)
मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, मोनिका, ज्योति, बलजीत कौर
फॉरवर्ड: लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया
बैकअप खिलाड़ी: शर्मिला देवी, वैष्णवी विट्ठल फाल्के.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)