Argentina Win FIFA World Cup 2022 Final: कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गये फीफा वर्ल्डकप 2022 के फाइनल मुकाबला रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुआ. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में अर्जेंटीना फाइनल जीत कर विश्व चैंपियन बन गया है. रोंगटे खड़े कर देने वाले महामुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार करने वाले उतार-चढ़ाव के बीच पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से मैच जीत कर विश्व खिताब पर कब्जा किया. बता दें कि फीफा विश्व कप का आयोजन 20 नवंबर से शुरू होने के बाद रविवार 18 दिसंबर 2022 को ख़त्म हुआ.
बता दें प्रत्येक 4 साल बाद खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1930 में हुई थी. साल 1930 के पहले संस्करण में मेजबान देश उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला फीफा विश्व कप का खिताब जीता था. वहीं साल 2018 में फीफा वर्ल्ड का आयोजन रसिया में किया गया था. जहां पर कुरेशिया को हराते हुए फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था. यह भी पढ़े: FIFA World Cup 2022 Winners Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप में विजेता और उपविजेता को कितना मिलेंगे पैसें, जानें इनामी राशि
फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की धमाकेदार जीत:
ARGENTINA ARE WORLD CHAMPIONS!! 🇦🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
बता दें कि अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) का यह दूसरा विश्व कप फाइनल था. इससे पहले 2014 में वह जर्मनी के खिलाफ हार गए थे. उस समय भी मेसी टीम के कप्तान थे. उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. बता दें कि इसे पहले फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था. वहीं, अर्जेंटीना 1978 और 1986 में खिताब जीतने में सफल रहा था.