Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद लगा बधाइयों का तांता, कई दिग्गजों ने भारतीय जेवलिन स्टार को दी बधाई
नीरज चोपड़ा (Photo Credit: X/JayShah)

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है. इस खास उपलब्धि पर पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नए रिकॉर्ड के साथ बाजी मार ली और सुर्खियां बटोरी. उन्होंने 90+ थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया. लेकिन भारतीय दृष्टिकोण से नीरज का सिल्वर मेडल भी गोल्ड से कम नहीं है, क्योंकि यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला था. यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद गौतम गंभीर हुए कायल, कह दी बड़ी बात, देखें पोस्ट

नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीट्स को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे."

अमित शाह ने लिखा, "अभूतपूर्व, आपने राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है. शाबाश चैंपियन, पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई. आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक गौरवशाली प्रसंग लिख कर तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है. राष्ट्र आपके उल्लेखनीय पराक्रम से प्रसन्न है."

राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई देते हुए लिखा, "असाधारण एथलीट, नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक में उनकी अद्भुत उपलब्धि और रजत पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई. वह कड़ी मेहनत, समर्पण और निरंतरता का प्रतीक हैं. उनकी सफलता से पूरा देश खुश है."

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी नीरज को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा. पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी, उस पर आप खरे उतरे. आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है, उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा. सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं."

नीरज चोपड़ा को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, "नीरज, आप एक अद्भुत एथलीट हैं। पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद आपके रजत पदक जीतने की बधाई. आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है."

पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल बेहद रोमांचक रहा था. पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर) ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सीजन के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा (89.45) को गुरुवार रात रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर कांस्य पदक जीता.