सोशल मीडिया पर एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेटियों के बारे में गंदी टिप्पणी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन टिप्पणियों के बारे में पुलिस को सतर्क किया है, इसके बाद टि्वटर को नोटिस जारी कर कमेंट करने वालों के अकाउंट की जानकारी देने को कहा गया है. हाल ही में स्वाति मालीवाल ने विराट कोहली और एमएस धोनी की बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वालों को नोटिस जारी की थी. यह भी पढ़ें: महिला आईपीएल के प्रसारण के लिए viacom18 media pvt ltd ने जीती मिडिया राइट्स, देखें tweet
ट्वीट देखें:
जिस तरह कोहली और धोनी की बच्चियों के बारे में भद्दी टिप्पणियाँ ट्विटर पर की जा रही हैं उसी तरह #RohitSharma की पत्नी और बच्ची को भी अभद्रता का निशाना बनाया जा रहा है। चल क्या रहा है ये ? @Delhipolice @MumbaiPolice pic.twitter.com/dZHKz5BD9A
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 12, 2023
हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया था. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने विराट कोहली के सोशल मीडिया पेज पर उनकी बेटी की तस्वीर को लेकर भद्दे कमेंट्स करने लगे. इससे स्वाति को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ लोग भारत के दो बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली और एमएस धोनी की बेटियों को लेकर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. दो साल और सात साल की लडकियों के लिए यह वास्तव में बहुत बुरा है.
स्वाति मालीवाल ने जो देखा उसके बारे में औपचारिक शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस को नोटिस भेजी. सूचना मिलने के बाद भारतीय स्पेशल सेल (आईएफएसओ) के विशेष प्रकोष्ठ ने मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद स्वाति ने ट्वीट कर कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ट्वीट देखें:
मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने @ImVKohli और @MSDhoni की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाख़ों के पीछे जाएँगे। pic.twitter.com/IPFE7Uky0x
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 16, 2023